दस दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण का आयोजन
रबिन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में सॉफकान इंडिया प्राईवेट लिमिटेड द्वारा दस दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इंजीनियरिंग (मैकेनिकल, सिविल, कम्प्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन), बीएससी (कम्प्यूटर साइंस, आईटी) तथा बीसीए के 226 विद्यार्थियों ने इस प्रशिक्षण सत्र में भाग लिया। सॉफकान इंडिया प्राईवेट लिमिटेड नोएडा को तीन दशकों का तकनीकी प्रशिक्षण का व्यापक अनुभव है। इनके प्रशिक्षण कार्यक्रमों में लैब में प्रैक्टिकल के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाता है। इन प्रशिक्षणों में सिमुलेशन किट्स का भी प्रयोग किया जाता है। दस दिवसीय इस प्रशिक्षण में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने आटोकैड के माध्यम से मैकेनिकल डिजाइन मैथेडोलॉजी, इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रानिक्स व इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन के विद्यार्थियों ने पीएलसी व स्कोडा, सिविल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने आटोकैड के माध्यम से सिविल डिजाइन मैथेडोलाजी, कम्प्यूटर साइंस के विद्यार्थियों ने ओरेकल व एंड्राइड तकनीक का व्यापक प्रशिक्षण प्राप्त किया। सॉफकान इंडिया प्राईवेट लिमिटेड के भोपाल कार्यालय से चेतन चौहान व उनकी टीम ने यह प्रशिक्षण प्रदान किया। विद्यार्थियों को इस प्रशिक्षण के सर्टिफिकेट भी प्रदान किये गये। फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नॉलॉजी के डीन डॉ। संजीव गुप्ता ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को विद्यार्थियों के कैरियर के लिये महत्वपूर्ण बताया। नई तकनीकों को जानने से उनके कौशल का विकास होगा। इस प्रशिक्षण का आयोजन रबिन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग ने किया। विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट हेड अभिषेक श्रोती ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के नई तकनीकों पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।