आईसेक्ट विश्वविद्यालय समाचार


ऑटोमोबाइल स्किल डेवलपमेंट सेंटर का शुभारंभ


आईसेक्ट विश्वविद्यालय में ऑटोमोबाइल स्किल डेवलेपमेंट सेंटर का शुभारंभ कुलपति प्रो. वी.के. वर्मा द्वारा किया। इस अवसर पर टाटा मोटर्स ने ईंजन्स और गियरबॉस प्रदान किया ताकि छात्रों को प्रैक्टिकल के लिए उपकरण प्राप्त हो सकें और छात्र अपना सर्वांगीण विकास कर सकें। इस अवसर पर टाटा मोटर्स के इंदौर से सुमित रे और भोपाल से शफीक खान विशेष रूप से उपस्थित थे। विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि ऑटोमोबाइल क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। अध्ययनरत छात्रों को विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं का भरपूर उपयोग कर लाभ प्राप्त करना चाहिए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने आरंभिक वक्तव्य में भारत के विकास में टाटा समूह के योगदान की सराहना की। ऑटोमोबाइल स्किल डेवलेपमेंट सेंटर के माध्यम से आईसेक्ट विश्वविद्यालय छात्रों को हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग उपलब्ध करवायेगा जिससे कि छात्रों को रोजगार और उद्यमिता विकास के अवसर प्राप्त हो सकेंगे। उद्घाटन अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. बसंत सिंह, सेंटर फॉर साइंस रेनेवेबल एनर्जी के डायरेक्टर डॉ. एस आर अवस्थी और कर्नल आर के गुप्ता भी उपस्थित थे।