आईसेक्ट विश्वविद्यालय समाचार


स्किल डेवलपमेंट एकेडमी आईसेक्ट का सोलर प्रशिक्षण कार्यक्रम

आईसेक्ट विष्वविद्यालय में स्थापित 10ण्5 कि.वॉट का सोलर विंड हाईब्रिड सिस्टम से संदर्भित प्रषिक्षण दिया गया। यह पाठयक्रम एनएसडीसी के मापदंड पर तैयार किया गया है। इस छः दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को सोलर फोटो वोल्टेइक की तकनीक की जानकारी दी गई। उन्हें इस तकनीक में उपयोग में आने वाले सोलर पैनल, सोलर बैटरी, सोलर ग्रेड केबल, सोलर हाईब्रिड इंवर्टर इत्यादि का सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक प्रषिक्षण दिया गया।  संस्था की वर्कषॉप में एक किलोवॉट का सोलर डमी मॉडल तैयार कर प्रषिक्षण केन्द्र पर प्रेक्टिकल सेटऑप तैयार किया गया है जिसकी मदद से विद्यार्थियों को हाथ से सोलर प्लॉट इंस्टॉल करने का प्रषिक्षण दिया जा रहा है। स्किल डेवलपमेंट एकेडमी के सर्वोच्च मापदंड मॉड्यूल लेवल-5 के स्तर का ट्रेनिंग मटेरियल तैयार किया जा चुका है जिसका अब हिन्दी संस्करण प्रतिक्षित है। यह संस्करण हिन्दी भाषी क्षेत्रों के लिए अत्यधिक उपयोगी साबित होगा जिससे वे सौर ऊर्जा की तकनीक को आसानी से समझ सकेंगे।