आईसेक्ट विश्वविद्यालय समाचार


डॉ.सी.वी.रामन विश्वविद्यालय खंडवा में
विज्ञान संचार केन्द्र स्थापित

डॉ.सी.वी.रामन विश्वविद्यालय खंडवा में विगत दिनों विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो.अमिताभ सक्सेना की अध्यक्षता में सी.वी.रमन विज्ञान संचार केन्द्र की स्थापना की गई, इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार रवि चतुर्वेदी भी उपस्थित थे। केंद्र के  संचालन और संयोजन के लिए विश्वविद्यालय की प्रोफेसर एवं आई.टी। विज्ञानी डॉ.भावना बाजपेई साथ-साथ विभिन्न फेकल्टी के विषय विशेषज्ञों की एक टीम कार्य करेगी। सी.वी.रामन विज्ञान संचार केन्द्रों के मूलभूत उद्देश्यों में विश्वविद्यालय समेत स्कूल व कॉलेज के छात्रों, शिक्षकों में विज्ञान के प्रति अभिरुचि का विकास करना तो है ही साथ ही लोकप्रिय विज्ञान विषयों पर केंद्रित व्याख्यान, कार्यशाला, विज्ञान संचारकों के मध्य आपसी संवाद - संपर्क, विभिन्न मीडिया मंचों पर विज्ञान सम्बन्धी आलेखों का प्रकाशन-प्रसारण, विज्ञान संबंधी विविध गतिविधियाँ प्रमुख है। 
केंद्र गठन के लिए सी.वी.रामन विज्ञान संचार केन्द्रों के राष्ट्रीय संयोजक राग तेलंग ने बैठक के आयोजन की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। उन्होंने जानकारी दी कि आईसेक्ट ग्रुप के विश्वविद्यालयों के फाउंडर व प्रणेता सर्वश्री संतोष चौबे जी की भावना को साझा किया गया कि स्थानीय एवं देशभर की अन्य सक्रिय विज्ञान संस्थाओं/संगठनों से संसाधन व लेखक-पाठक वर्ग को साझा करते हुए आईसेक्ट ग्रुप के विश्वविद्यालयों में सक्रिय विज्ञान गतिविधियों का वातावरण तैयार हो और हम सब मिलकर समग्र विज्ञान चेतना का लक्ष्य हासिल कर सकें। बैठक के अध्यक्ष प्रो.अमिताभ सक्सेना, कुलपति डॉ.सी.वी.रमन विश्वविद्यालय खंडवा ने इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि प्राचीन भारत के विज्ञान का आधुनिक विज्ञान की यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान रहा है, हमें इस तथ्य को गहराई से समझना होगा ताकि हम विद्यार्थियों में विज्ञान के नवाचारों के प्रति आत्मबल व साहस का संचार कर सकें और अपनी विरासत के प्रति गौरव के भाव से नए समाज के निर्माण में अपनी भूमिका दर्ज कर सकें। रजिस्ट्रार रवि चतुर्वेदी ने सी.वी.रामन विज्ञान संचार केन्द्र के गठन पर प्रसन्नता ज़ाहिर करते हुए कहा कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि केंद्र लगातार सक्रिय भूमिका में बना रहे और छात्रों में विज्ञान और अन्य विषयों के प्रति के प्रति जिज्ञासा का भाव रखते हुए दृष्टि संपन्न बनें और जीवन में आगे बढ़ें। इस अवसर पर प्रख्यात लेखक और विज्ञान संचारक के.आर। शर्मा विज्ञान की जीवन में ज़रूरत विषय पर रोचक व्याख्यान हुआ। खंडवा के वरिष्ठ विज्ञान शिक्षक एम.आर.मंडलोई भी विशेष तौर पर उपस्थित थे।