स्कोप समाचार


‘नो-टुबैको’ ज़ोन

मध्यभारत के प्रसिद्ध शहर भोपाल में तकनीकी शिक्षा में अग्रणी महाविद्यालय स्कोप कॉलेज ऑफ इन्जीनियरिंग में ‘नो-टुबैको’ ज़ोन बेहद ही प्रभावी है एवं दृढ़ता से पालन किया जा रहा है। स्कोप कॉलेज ऑफ इन्जीनियरिंग के दूर तक फैले हरे-भरे प्रांगण में तम्बाकू, गुटखा आदि पूरी तरह से प्रतिबंधित है तथा यहाँ की समस्त फैक्लटी एवं छात्रगण पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, की परिसर को तम्बाकू व गुटखा आदि से मुक्त रखा जाये। इसी संदर्भ में सभी छात्रों को इस बारे में जागरूक करते हुये एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें तम्बाकू व गुटखे से होने वाले प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष दुष्परिणामों से अवगत करवाया गया। इस अवसर पर उन्हें तम्बाकू व गुटखे से होने वाली हानि पर एक फिल्म भी दिखाई गई, जिसमें प्रेरणा लेकर सभी छात्रों व फैक्लटी ने भी शपथ ली की न तो वे तम्बाकू व गुटखे से सेवन स्वयं करेंगे और समाज में भी इस बात की जागरूकता फैलायेंगे।
इस अवसर पर संस्था के ग्रुप संचालक डॉ। डी.एस.राघव ने सभी को तम्बाकू व गुटखे आदि से दूर रहने की समझाईश दी तथा उन्होंने शपथ दिलाई की वे भविष्य में कभी भी इसका सेवन नही करेंगे और न ही छात्रों को करने देंगे साथ ही स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत अभियान में अपनी सार्थक भूमिका दर्ज करवायेंगे।