नये उत्पाद


पांच हजार से कम कीमत में लांच हुआ विंडोज टैबलेट

आईबॉल ने भारतीय फोन बाजार में अपना नया टैबलेट लांच किया है। इसकी कीमत पांच हजार से भी कम है। आईबॉल के अनुसार यह दुनिया का सबसे सस्ता विंडोज टैबलेट है। पठंसस ैसपकम प701 नाम के इस टैबलेट में विंडोज 8ण्1 है। कंपनी के मुताबिक इस टैब में विंडोज 10 से भी अपग्रेड होगी। इस टैबलेट में 7 इंच का एचडी रिज्योल्यूशन आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें क्वाड-कोर इंटेल एटम प्रोसेसर लगा हुआ है। 1जीबी की डीडीआर 3 रैम लगी हुई है। इंटरनल मेमोरी 16 जीबी है जिसे मेमोरी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। रियर कैमरा 2 मेगापिक्सल का है तो फ्रंट कैमरा 0ण्3 मेगापिक्सल का है। इस टैबलेट की कीमत 4ए999 रुपए है। इस डिवाइस पर माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए दिया जा रहा है। इसके साथ ही इस टैबलेट के यूजर्स माइक्रोसॉफ्ट वनड्राइव पर एक साल तक 1 जीबी तक डाटा सेव कर सकते हैं। इसमें 3200 एमएएच की बैटरी लगी हुई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें एचडीएमआई पोर्ट, यूएसबी और ओटीजी फंक्शन है। वाईफाई, ब्लूटूथ और 3ळ यूएसबी डोंगल भी इसमें है। इसमें ब्लूटूथ भी लगा हुआ है। 

सिर्फ 7 हजार में 25 हजार का फोन!

योटाफोन अपने फोन को 24ए999 रुपए में लांच किया था, लेकिन अब यह स्मार्टफोन करीब 6ए999 रुपए में मिल रहा है। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी डिस्प्ले है। योटाफोन में दो डिस्प्ले की सुविधा हैं, एक आगे की तरफ और दूसरा पीछे की तरफ। यह पहली बार नहीं है जब योटाफोन की कीमत में कटौती की गई है। पहले इसकी कीमत 24ए999 से घटाकर 17ए999 रुपए, दूसरी बार 12ए999 रुपए, तीसरी बार 8ए999 और अब चौथी बार 6ए999 रुपए की गई है। यह एक ड्यूल सिम फोन है। योटाफोन के फ्रंट में 4ण्3 इंच का डिस्प्ले है, जिस पर हाई रेजल्यूशन के साथ वीडियो देखे जा सकते है। इसके बैक पैनल पर 640ग360 पिक्सल रिज्योल्यूशन वाला 4ण्3 इंच का इलेक्ट्रॉनिक पेपर डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले से बहुत सारे फीचर्स के काम किए जा सकते हैं। यह फोन 1ण्7 गीगाहर्ट्ज डुअल-कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल मैमोरी और एड्रॉयड 4ण्2ण्2 जैली बीन पर पर काम करता है। फोन में 1800 एमएएच की बैटरी लगी हुई है। 

एक साथ 200 लोगों से फ्री कॉल करने की सुविधा 

वाले एक से बढ़कर एक एप आ चुके है, लेकिन अब एक ऐसा एप आया हैं जो अब तक आए सभी फ्री कॉल एप से शानदार सुविधा देता है। इस एप के जरिए आप लाइव चौट, कॉन्फ्रेंस और कॉल कर सकते हैं। यह नया एप च्वचबवतद ठन्र्र है तथा सबसे यूनिक है। इस एप की सबसे खास बात ये है कि इसके तहत आप एक ही वक्त में एकसाथ 200 लोगों के साथ बात कर सकते हैं।