वार्षिक खेल प्रतियोगिता सम्पन्न
सेक्ट महाविद्यालय में वार्षिक खेलों का आयोजन किया गया। एक सप्ताह तक चले इस आयोजन में विद्यार्थियों का उत्साह चरम पर रहा। छात्रों के साथ-साथ छात्राओं ने श्ी प्रत्येक खेलों में हिस्सा लिया एवं उत्कर्ष प्रदर्शन किया। छात्राओं ने मेहंदी, रंगोली, पेंटिग, शतरंज, कैरम के अतिरिक्त क्रिकेट, कबड्डी, डॉजबॉल, बॉलीबॉल, रस्साकस्सी, बेडमिंटन में श्ी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया एवं जीत हासिल की। विभिन्न प्रतियोगिताओं में जिन छात्राओं ने बाजी मारी उनमें रजनी अहिरवार, पूनम नागर, राजकुमारी सेन, रितु अहिरवार, किरण परमार, शाहिना खान, निकिता पटेल, वर्षा इंगले, कंचन अरोडा, अभिलाषा मस्के, सोनम सिंह प्रमुख रहीं। वही छात्रा वर्ग में अंकुर कहार, रोहित पवैया, दीपक, अंकुर त्रिपाठी, विवेक सांगोडे, हेमन्त तिवारी का प्रदर्शन सराहनीय रहा। समारोह के अंत मे आईसेक्ट के निर्देशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने छात्रों के प्रदर्शन की सराहना की एवं पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में निरंतरता बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर सेक्ट महाविद्यालय के प्राचार्य डॉं़ सत्येन्द्र खरे, उप- प्राचार्य प्रो योगेंद्र चौहान एवं डीन एकेडेमिक्स प्रो नितिन मोढ व महाविद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद थे, अंत मे क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र मैना ने समस्त विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को धन्यवाद दिया ।
उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में BBA Vth Sem का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। सेक्ट कालेज का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। कॉलेज में सोनम सिंह ने 79प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। 75प्रतिशत के साथ राधा सोनी ने द्वितीय एवं 71प्रतिशत के साथ अनिल सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।