नये उत्पाद


सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन

भारत में सबसे सस्ता 4जी विंडोज फोन लॉन्च हो गया है। नोकिया लुमिया 638 नाम से लांच हुआ यह स्मार्टफोन बाजार में भी उपलब्ध हो चुका है। नोकिया लुमिया 638 की कीमत केवल 8ए299 रूपए है। यह फोन पॉलीकार्बाेनेट डिजाइन में चेंजेबल शेल्स के साथ उपलब्ध है। यह फोन इसी साल जून में चीन में लॉन्च हुआ था। 8ए299 रूपए पर नोकिया लुमिया 638 अमेजन इंडिया पर कंपनी की हाल ही में लॉन्च माइक्रोसॉफ्ट ब्रैंड स्टोर पर एक्सक्लूसिव है। साथ ही नोकिया लुमिया 638 एयरटेल 4जी पर एक्सक्लूसिव ऑफर भी लेकर आया है। लुमिया 638 बैंगलुरू में एयरटेल पोस्टपेड यूजर्स को सिम एक्टिवेट होने के बाद दो महीने के लिए 4जी पर 5 जीबी तक फ्री डाटा ऑफर कर रहा है।  

पहला हिंदी एंड्रॉयड स्मार्टफोन 

स्पाइस ने अब हिंदी भाषियों के लिए नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन बाजार में उतारा है।  स्पाइस ने यह फोन देश के 300 लाख हिंदी भाषियों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया है। स्पाइस ड्रीम उनो एच नाम के इस फोन की कीमत 6499 रूपए है। यह पहली बार है जब किसी फोन में पूरी तरह से हिंदी की-बोर्ड और वॉइस इनपुट है। इसमें गूगल के मशहूर प्रोडेक्ट्स जैसे एंड्रॉयड ओएस, क्रोम वेब ब्राउजर, सर्च, यूट्यूब और गूगल मेप हिंदी वर्जन में उपलब्ध करवाएं गए हैं। यह स्मार्टफोन विशेष तौर पर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए बनाया गया है। इसमें हिंदी एप्लीकेशंस स्पाइस क्लाउड, गूगल ट्रांसलेट और गूगल हिंदी इनपुट भी है। 

मिताशी ने पेश किया प्ले थंडरबोल्ट स्मार्टफोन

इलेक्ट्रॉनिक उपकरण क्षेत्र की कंपनी मिताशी एडुटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने नया गेमिंग कंसोल गेम इन थंडर प्रो क्वाड कोर और मोबाइल फोन पर गेमिंग की चाहत रखने वालों के लिए नया स्मार्टफोन प्ले थंडरबोल्ट पेश किया है। कंपनी ने आज यहां बताया कि गेम इन थंडर प्रो क्वाड कोर कंसोल में 1ण्6 ळभ््र प्रोसेसर और क्वाड कोर मलि 400 डभ््र सीपीयू एक गीगाबाइट रैम और आठ जीबी इंटरनल मैमोरी है। इसमें एंड्रॉयड आधारित गेम भी चलाया जा सकता है। इसकी कीमत 9990 रुपये है। इसे वाई-फाई और एचडीएमआई के माध्यम से कनेक्ट किया जा सकता है। कंपनी ने बताया कि इसे प्ले स्मार्टफोन गेम प्रेमियों को ध्यान में रखकर उतारा गया है और इसका स्क्रीन भी अपेक्षाकृत बड़ा है। एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम दो सिम और थ्री जी कॉलिंग वाले इस स्मार्टफोन का स्क्रीन 12ण्7 सेंटीमीटर है और इसमें 1ण्2 ळभ््र का प्रोसेसर एक जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मैमोरी है जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 4200 एमएएच की बैटरी है।